Friday, Mar 29 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जेट एयरवेज के कार्यालयों पर आयकर विभाग का सर्वे

जेट एयरवेज के कार्यालयों पर आयकर विभाग का सर्वे

नयी दिल्ली 19 सितम्बर (वार्ता) विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों पर आयकर विभाग सर्वे कर रहा है।

एयरलाइन ने उसके कार्यालय के सर्वे की पुष्टि की है। एक पंक्ति के बयान में उसने कहा “आयकर अधिकारी जेट एयरवेज के कार्यालय का सर्वे कर रहे हैं।”

आयकर विभाग का सर्वे छापेमारी से अलग होता है जिसमें कागजातों की जाँच की जाती है।

सूत्रों का कहना है कि विमान सेवा कंपनी द्वारा पैसे की हेराफेरी की आशंका के कारण यह सर्वे किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सर्वे जारी था।

उल्लेखनीय है कि विमान सेवा कंपनी ने लगातार दो तिमाहियों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान दिखाया है। इस साल 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसे 1,036 करोड़ रुपये और 30 जून को समाप्त तिमाही में 1,323 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। खास बात यह है कि 30 जून को समाप्त तिमाही का परिणाम घोषित करने के लिए जब 09 अगस्त को निदेशक मंडल की बैठक हुई उसके बाद परिणाम की घोषणा टाल दी गयी। बाद में कंपनी ने 27 अगस्त को परिणाम घोषित किया।

अजीत, उप्रेती

वार्ता

image