Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
खेल


जितेन्द्र ने राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

जितेन्द्र ने राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

चेन्नई, 17 फरवरी (वार्ता) जितेन्द्र राठौड़ ने छठी राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता की 50 किलोमीटर स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक जीत लिया।

राठौड़ ने चार घंटा 23 मिनट और 23 सेकेंड में रेस पूरी करने के साथ ही सोना का तमगा अपने नाम किया। गुजरात के जोशी सागर को दूसरा स्थान मिला। उन्होंने चार घंटा 24 मिनट और 21 सेकेंड में इस रेस को पूरा कर रजत पदक जीता। हरियाणा के पवन कुमार ने चार घंटा 30 मिनट और 49 सेकेंड में रेस पूरी कर कांस्य पदक जीता।

स्वर्ण पदक जीतने के बाद राठौड़ ने कहा, “इतनी गर्मी में दौड़ना आसान नहीं था। मैंने कम समय में इस रेस को पूरा किया हालांकि मैं इसे और कम समय में पूरा करना चाहता था लेकिन यहां की परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं कर पाया।”

पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सूरज पंवर ने इस रेस को जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 43 मिनट 19 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया। हालांकि यह 2012 में एस पटेल द्वारा निर्धारित 41 मिनट 29 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से काफी कम था। हरियाणा के जुनैद दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने इस रेस को 43 मिनट 32 सेकेंड में पूरा कर रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश के फरमान अली ने 44 मिनट 50 सेकेंड में रेस पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

महिला वर्ग के 10 किलोमीटर प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रोजी पटेल ने सबसे तेज 53 मिनट 38 सेकेंड में इस रेस को पूरा कर स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश की सुवरना कपासे को दूसरा स्थान मिला। उन्होंने 53 मिनट 36 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया। पंजाब की गुरप्रीत कौर को तीसरा स्थान मिला। उन्होंने यह रेस 57 मिनट में पूरी की।

 

More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 6:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
image