Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जिंदल स्टेनलेस के निर्यात ऑर्डर मई-जून में बढ़ें

नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) स्टेनलेस स्टील विनिर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने वैश्विक बाज़ारों के लिए उत्पादन बढ़ाकर फिर से अपने निर्यात में मज़बूती हासिल की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि लॉकडाउन के बीच कंपनी की निर्यात बाज़ार में ऑर्डर के लिहाज से पूर्वस्थिति प्राप्त करने की रणनीतिक पहलों को उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। मई में जेएसएल ने 12,000 टन से ज़्यादा के ऑर्डर का निर्यात किया, जो कि कंपनी के कुल निर्यात के 40 प्रतिशत हिस्से से भी ज़्यादा है। आमतौर पर यह संख्या 18-20 प्रतिशत रहती है। जून में कंपनी की तैयारी निर्यात आर्डर का स्तर कोविड-19 से पहले की तरह 18,000 टन से ज़्यादा पहुंचाने की है।
जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, “हम परिस्तिथि के अनुसार खुद को ढ़ाल रहे हैं। यूरोप और रूस के पारंपरिक निर्यात बाज़ारों पर हमारा विशेष ध्यान है क्यूंकि हमारे अधिकतर निर्यात इन्ही देशों में जाते हैं। इसके अलावा, निर्यात में वृद्धि की दृष्टि से, हम कोरिया और दक्षिण अमेरिका जैसे अन्य बाज़ारों का भी आंकलन कर रहे हैं। बाज़ार की स्थिति के अनुरूप, हम अपने परिचालन में उच्चतम स्तर बरक़रार कर रहे हैं और हालात में सुधार आने पर हम घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भी तैयार रहेंगे।”
मई के पहले सप्ताह में विनिर्माण इकाई के फिर से खुलने के बाद से जेएसएल ने अपने परिचालन में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की है। मई के अंत तक, जेएसएल की डाउनस्ट्रीम इकाइयां अपनी स्थापित क्षमता के लगभग 60 प्रतिशत स्तर पर परिचालन कर रही थीं। इस दौरान कंपनी की उपयोगिता कुल क्षमता का लगभग 40 प्रतिशत रही। लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट मिलने पर जून में क्षमता को हम और बढ़ाएँगे। निर्बाध परिचालन और वस्तुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए जेएसएल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है।
सरकार द्वारा लॉकडाउन में नियोजित तरीके से ढ़ील देने के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को पुनर्जीवित करने पर ध्यान दिये जाने के मद्देनज़र, अगले कुछ महीनों में स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग बढ़ने की उम्मीद है। स्वास्थ्य और चिकित्सा उद्योग स्टेनलेस स्टील से बने उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए रास्ते खोल रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर ज़ोर दिये जाने और रेलवे में स्टेनलेस स्टील के उपयोग के कारण, स्टेनलेस स्टील की मज़बूत मांग बनी रहेगी। जैसे जैसे निजी वाहनों की मांग बढ़ेगी, दोपहिया-वाहन क्षेत्र, जिसका एक बड़ा हिस्सा जेएसएल के पास है, में बढ़ोतरी होगी।
शेखर
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई 25 अप्रैल(वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के शुद्ध लाभ की तुलना में 41 प्रतिशत कम है।

see more..
वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:44 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) लौह अयस्क, एल्यूमीनियम, जस्ता, तेल और गैस क्षेत्र में परिचालन करने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,273 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3132 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

25 Apr 2024 | 6:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल(वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत फॉर्म 10ए/फॉर्म 10एबी दाखिल करने की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 30 जून, 2024 कर दी है।

see more..
image