Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर के स्कूल में सिलेंडर विस्फोट से कक्ष की छत उड़ी

जौनपुर , 22 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में गुरुवार को खाना बनाते समय गैस रिसाव की वजह से सिलेंडर में विस्फोट हो गया,जिससे कक्ष की छत उड़ गयी।
विस्फोट होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और अध्यापक ,अध्यापिकाएं और बच्चे स्कूल परिसर छोड़कर भाग खड़े हुए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऊदपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में मध्यान भोजन बनाया जा रहा था। इसी दौरान गैस रिसाव से सिलेंण्डर में आग लग गई और विस्फोट हो गया । विस्फोट से कमरे की छत उड़ गई । सूचना पर पुलिस तो वहां जल्दी पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड करीब दो घटे बाद पहुंची। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलेंडर मे आग लगने के लगभग 20 मिनट बाद विस्फोट हुआ जिसकी वजह से लोग सुरक्षित स्थान पर भाग निकलने में सफल रहे। घटना के साथ ही विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई कि स्कूल की चार कक्षाओं से सटे कार्यालय को रसोई बना दिया गया था। वहीं इससे हटकर पुराने रसोईघर को आफिस बना दिया ।
आग लगते ही वहां सब्जी बना रही मंजू, नौरेसा और कुसुम शोर मचाते हुए बाहर निकल आई। बाद में विद्यालय में मौजूद 70 बच्चे और प्रधानाध्यापक संजय समेत सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं भी भागकर बाहर आ गई।
इस बीच सहायक विधालय निरीक्षक एबीएसए शशिकात श्रीवास्तव ने बताया कि आफिस को किचन बनाने की जानकारी उन्हें नहीं थी। आसपास बालू और बोरा तक नहीं मिला, जिससे लोग आग बुझाने का प्रयास भी नहीं कर पाए। विस्फोट की सूचना के बाद बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए।
सं त्यागी
वार्ता
More News
प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

प्रदेश के 30 जेलों से 176 बंदी उत्तीर्ण

20 Apr 2024 | 7:25 PM

प्रयागराज, 20 अप्रैल (वार्ता) एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 30 जेलों में बंद 196 बंदियों में से 176 उत्तीर्ण हुए हैं।

see more..
पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

पहले चरण में कम मतदान से राजनीतिक दल पशोपेश में

20 Apr 2024 | 7:23 PM

सहारनपुर, 20 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और नगीना समेत पांचों सीटों पर गिरे मतदान ने सभी राजनीतिक दलों की उलझनें बढ़ा दी हैं।

see more..
image