Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
दुनिया


जापान में भूकंप के तेज झटके ,सुनामी अर्लट जारी

टोक्यो 18 जून (शिन्हुआ) जापान के उत्तरी यामगाता प्रांत में मंगलवार को 6.8 तीव्रता के भूकंप झटके महसूस किये गये जिसके बाद प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी ।
जापान मौसम एजेंसी(जेएमए) के अनुसार प्रांत के तटीय इलाकों निगाता और इशिकावा में सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। एजेंसी ने कहा कि हालांकि सुनामी से बड़े नुकसान की आशंका नहीं है।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसर रात 10 बजकर 22 मिनट पर महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र 38.6 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 139.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था।
आशा
जारी शिन्हुआ
image