Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
image
भारत


जामिया मिलिया मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा सुविधा की शुरुआत

जामिया मिलिया मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा सुविधा की शुरुआत

नयी दिल्ली,25 फरवरी (वार्ता) मेट्रो यात्रियों के लिए अंतिम गंतव्य तक सुविधा बढ़ाने के प्रयासों के तहत दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) ने आज मैजेंटा लाइन के जामिया मिलिया मेट्रो स्टेशन से 25 ई-रिक्शा सेवाओं का शुभारंभ किया। ये ई-रिक्शा ‘ईटीओ’ के नाम से संचालित किए जाएंगे।

प्रबंध निदेशक/डीएमआरसी डॉ. मंगू सिंह, ने इस सुविधा की शुरूआत की और ये ई-रिक्शा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगे तथा आसपास के स्थानों जैसे बाटला हाउस, गफ्फार मंजिल, ओखला विहार, ज़ाकिर नगर, हाजी कालोनी और नूर नगर इत्यादि के लिए यात्रियों को उनके अंतिम गंतव्य तक सुविधा प्रदान करेंगे। इन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक चार्जिंग स्टेशन भी बनाया गया है ताकि पूरे दिन निर्बाध सेवा सुनिश्चित हो सके।

शुरुआत में, इस स्टेशन से 25 ऐसे रिक्शा चलाए गए हैं जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 50 कर दी जाएगी, जिसमें इस लाइन के दो और स्टेशनों – सुखदेव विहार और जसोला विहार शाहीन बाग को भी शामिल किया जाएगा।

जीपीएस से युक्त ये रिक्शे विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं जिसका केबिन पूरी तरह से ढका हुआ है और सामने की ओर पूरी विंडस्क्रीन लगी है जो कि मेट्रो स्टेशनों के आसपास 3-4 किलोमीटर के क्षेत्र में अंतिम स्थान तक सुविधा प्रदान कर सकें। इनके किराये बहुत मामूली हैं और पहले दो कि.मी. के लिए 10 रु. और उसके बाद प्रति कि.मी. 5 रु. है। यात्री ETO एप के माध्यम से भी वाहन बुक कर सकते हैं और ली गई सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।

यात्री मैसर्स ईटीओ द्वारा संचालित हैल्पलाइन नंबर 18001030975 पर अथवा www.etomotors.com वेबसाइट से इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

इस समय, पूरे मेट्रो नेटवर्क पर 36 मेट्रो स्टेशनों से 300 से अधिक ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं। लास्ट माइल कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने के अपने सतत् प्रयासो में डीएमआरसी अगले माह के अंत तक 15 और मेट्रो स्टेशनों से भी ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत करने जा रही है।

जितेन्द्र

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image