Friday, Mar 29 2024 | Time 02:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


जायकवाड़ी बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर लोगों को किया गया सतर्क

जायकवाड़ी बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर लोगों को किया गया सतर्क

जालना, 19 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और जालना जिले के अभिभावक मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को गोदावरी नदी के पास रहने वाले लोगों से पैठण से जायकवाड़ी बांध से बड़ी मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने को लेकर सतर्क रहने की अपील है।

श्री टोपे ने यहां एक बयान में कहा कि जायकवाड़ी बांध से बड़ी मात्रा में गोदावरी नदी में पानी में छोड़ा जाएगा, इसलिए नदी के आस-पास रहने वाले गांव के लोग अपने खेती करने के सामान और जानवरों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेज दे, जहां उन्हें कोई खतरा न हो। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इस दौरान किसी भी तरह का कोई जान-माल का नुकसान न होने पाए।

श्री टोपे ने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन को इस दौरान कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल जायकवाड़ी बांध के ऊपर तक भर जाने से एक सेकंड में 56 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।

जतिन.श्रवण

वार्ता

image