Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:39 Hrs(IST)
image
राज्य


जायरीनों के लिए रखा चांदी का ताजिया

अजमेर 18 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में चल रहे मिनी उर्स (मोहर्रम) के मौके पर देश दुनिया से आए हजारों जायरीनों के लिए आज सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चांदी का ताजिया रखा गया जिसकी जायरीनों ने जियारत की।
सौ साल पुराने इस चांदी के ताजिए के निर्माण के समय से परंपरा अनुसार मोहर्रम के मौके पर इसे जियारत के लिए दरगाह के महफिलखाने पर रखा जाता है। ताजिए के खिदमत गुजार मोहम्मद शाबिर ने बताया कि चांदी के ताजिए का निर्माण सौ साल पूर्व एक अकीदतमंद की मन्नत पूरी होने पर उसने बनवाया था जिसे आगरा के कारीगरों द्वारा बनाया गया था। इसके बनाने में उस जमाने की चालीस किलो चांदी उपयोग में ली गई थी।
ताजिए में नक्काशी सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। उन्होंने बताया कि ताजिए को जियारत के लिए मोहर्रम की पांच एवं सात तारीख को महफिलखाने लाया जाता है तथा मोहर्रम की दस तारीख को पानी के छींटे देकर इसे सैराब करने की परंपरा निभाई जाती है। मोहर्रम के बीच के दिनों में इमामबाड़े पर इसकी जियारत अकीदतमंद करते रहते है।
उधर आज ईशा की नमाज के बाद ताजियों पर मेहंदी चढ़ाने की रस्म भी निभाई गई।
सं जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image