Friday, Apr 19 2024 | Time 16:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जिला अस्पताल के 300 बिस्तर कोरोना के इलाज हेतु आरक्षित

विदिशा 02 अप्रेल (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा में स्थित माधवराव सिंधिया शासकीय जिला अस्पताल में दूसरी और तीसरी मंजिल के वार्डों के 300 से ज्यादा बिस्तरों को कोरोना के संदिग्ध मरीजो और कोरेंटाइन पर रखे गए व्यक्तियों के लिए आरक्षित किया गया है।
कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने जिला अस्पताल में की गई इन व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आज पत्रकारों से बातचीत में इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना को लेकर लगातार और तेजी से सामने आ रहे मरीजों को देखते हुए जिला स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होेंने बताया कि अब तक विदिशा जिले में किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि एहतियात तौर पर अपनी ओर से तैयारियां पूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है ।
कलेक्टर ने बताया कि विदिशा जिला अस्पताल में कोरोंटाइन में रखे जाने वाले मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था करने, आईसीयू और डाक्टर और नर्स के लिए भी आईसोलेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। यह तैयारियां किसी भी आशंका से निपटने के लिए की जा रही हैं।
सं नाग
वार्ता
image