Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जाली नोट मामले में दो के खिलाफ आरोप-पत्र

पटना 23 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाली नोट के एक मामले में आज दो लोगों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया।
एनआईए ने यह आरोप-पत्र विशेष न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं में पश्चिम बंगाल के कमरुज्जमा उर्फ समीरुल उर्फ सलीम और बिहार के राकेश चौधरी उर्फ वकील के खिलाफ दायर किया है। मामले में पश्चिम बंगाल के शाहनवाज शेख, सलीम शेख और मन्नालाल चौधरी के खिलाफ अनुसंधान अभी जारी है।
आरोप के अनुसार, बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया नगर थाना के प्रभारी ने पश्चिम बंगाल जुल्कार शेख को 2000 रुपये के 200 जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था और बेतिया नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में 20 फरवरी को एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली । जांच के दौरान अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एनआईए जुल्कार शेख के खिलाफ पूर्व में ही आरोप-पत्र दाखिल कर चुकी है।
सं सूरज शिवा
वार्ता
image