Friday, Mar 29 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जिलों में लाकडाउन का हो कड़ाई से पालन : योगी

जिलों में लाकडाउन का हो कड़ाई से पालन : योगी

लखनऊ 30 मार्च (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये और कहा कि बगैर किसी बाजिव कारण से घरों से बाहर निकलने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाये।

सरकार ने जिला प्रशासनों से आदेश का अक्षरश: पालन करने को कहा कि इस कार्य में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमितों से चिंतित मुख्यमंत्री गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से काफी नाराज दिखे। उनका मानना है कि जिला प्रशासन की शिथिलता के चलते वहां कोरोना संक्रमितों की तादाद में इजाफा हुआ।

श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि किसी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

श्री योगी दोपहर को नोएडा पहुंचे थे जहां वह जिला वह जिला प्रशासन के अधिकारियों के रवैये से काफी खिन्न दिखे। उन्होने अधिकारियों से सवाल किया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढाने के लिये जिम्मेदार फैक्ट्री के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। मुख्यमंत्री ने नोएडा में आइसोलेशन सेंटर का भी दौरा किया और डाक्टरों के साथ संवाद किया।

श्री योगी मंगलवार को गाजियाबाद,मेरठ और आगरा का दौरा करेंगे जहां कोरोना प्रभावितों की तादाद ज्यादा है। इसके अलावा सरकार ने नोएडा और मेरठ में हालात से निपटने के लिये विशेष कमेटियां बनाने का फैसला किया है।

इस बीच सरकार ने दो अप्रैल को रामनवमी के सरकारी अवकाश को निरस्त कर दिया है जिससे लाकडाउन के दौरान बैंक,कोषागार समेत अन्य वित्तीय संस्थायें सुचारू रूप से काम कर सकें।

श्री अवस्थी ने कहा कि लाकडाउन के चलते हालात सामान्य हो रहे है और लोगों को उनकी रोजमर्रा की सभी जरूरी चीजें आसानी से उपलब्ध हो रही हैं।

उन्होने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिये हर जिले में रहने के इंतजाम किये गये हैं जबकि डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के रहने के लिये होटलों की व्यवस्था की गयी है। सरकार नहीं चाहती कि लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करें और सड़कों पर बेवजह घूमे।

प्रदीप

वार्ता

More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image