Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जिसने डसा, उसी जहरीले सांप को लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक

महोबा.09 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा के जिला अस्पताल में मंगलवरी करे उस समय अफरातफरी मच गयी जब सर्पदंश का शिकार हुआ एक युवक उस जहरीले सांप को पकड़े हुये इलाज कराने चिकित्सक के पास पहुंच गया।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा आर पी मिश्रा ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कैमाहा निवासी 42 वर्षीय किसान दृगपाल को खेत मे काम करते समय एक जहरीले सर्प ने काट लिया जिसके बाद दृगपाल ने घबराहट दिखाने की बजाय फुर्ती से सांप को पकड़ लिया और प्लास्टिक के एक जार में बंद कर लिया। इसके बाद सर्पदंश का इलाज कराने दृगपाल जब जिला अस्पताल आया तो उस जार को भी अपने साथ ले आया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज को पहुचे दृगपाल ने सांप वाला जार जब चिकित्सक की मेज पर रख अपनी समस्या बताई तो मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य मरीज व स्वास्थ्य कर्मी डर कर इधर.उधर खिसक लिए। हालांकि इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने तब अपना दायित्व निभाते हुए पीड़ित दृगपाल को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई लेकिन सर्पदंश को काफी समय हो जाने से दृगपाल की हालत बिगड़ने के कारण उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल द्वारा बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर वन अधिकारियों के दल ने मौके पर पहुंच सांप को अपने कब्जे में लिया है और उसे जंगल ले जाकर छोड़ा है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
image