Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
राज्य


जनता की अपेक्षाएं निष्पक्षता के साथ हो पूरी : नीतीश

जनता की अपेक्षाएं निष्पक्षता के साथ हो पूरी : नीतीश

पटना 25 सितंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस विभाग को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दुहराते हुये आज कहा कि पुलिस को जनता और सरकार की अपेक्षाएं निष्पक्षता के साथ ससमय पूरी करनी चाहिए।

श्री कुमार ने यहां बिहार पुलिस की जन उपयोगी ‘डायल 100’ का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि अब कहीं से भी कोई व्यक्ति 100 नंबर डायल करेगा उस पर तत्काल कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट के अंदर जबकि गांवों में 30 से 35 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “हम पुलिस को हर तरह की सुविधा देना चाहते हैं, लेकिन जनता और सरकार की जो अपेक्षाएं हैं, वह पूरी निष्पक्षता के साथ ससमय पूरी होनी चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना जिले में डायल 100 वर्ष 2014 से ही लागू है, जिसका विस्तार कर पूरे बिहार में इसे आज से लागू किया गया है। बारह करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में 8.5 करोड़ मोबाइल फोन हैं। ऐसे में यदि कहीं से कोई शिकायत आती है तो उसकी सूचना संबद्ध जिले के थाने तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के सहारे इसके स्वरूप को और आधुनिक बनाना चाहिए। पुलिस मुख्यालय को सभी थानों एवं आउट पोस्ट तक लैंडलाइन फोन लगाये जाने की व्यवस्था करनी चाहिए। फोन निरंतर चालू रहे, इसके लिए खराब होने पर आधे घंटे के अंदर उसे दुरुस्त करने एवं ससमय बिल भुगतान की भी व्यवस्था पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि यह सेवा स्थायी, सशक्त और प्रभावी बन सके।

सूरज उमेश

जारी (वार्ता)

image