Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जमातियों की तलाश में महाराष्ट्र एवं उ.प्र.जैसी सख्ती की जरूरत - रमन

जमातियों की तलाश में महाराष्ट्र एवं उ.प्र.जैसी सख्ती की जरूरत - रमन

रायपुर 10अप्रैल(वार्ता)भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य की भूपेश सरकार पर जमातियों की तलाश में उदासीनता बरतने का आऱोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए महाराष्ट्र एवं उ.प्र.जैसी सख्ती की जरूरत है।

डा.सिंह ने आज यूनीवार्ता से दूरभाष पर बातचीत में कोरबा जिले के कटघोरा में पिछले 24 घंटे में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने को काफी गंभीर मानते हुए कहा कि इऩ सभी के जमातियों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित होने की सूचना है।उऩ्होने कहा कि राज्य सरकार सूचना के बावजूद जमातियों की तलाश में पर्याप्त रूचि नही ले रही है,जबकि जहां भी यह छिपे हो उन्हे ढूढ़ कर निकालना चाहिए।इसके लिए महाराष्ट्र एवं उ.प्र. जैसी सख्ती बरतने की जरूरत है।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार केवल अपनी पीठ थपथपा रही है,पर वास्तव में वह कुछ नही कर रही है।राज्य के किसी भी सरकारी मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस(कोविड 19) की जांच नही शुरू हो पाई है,क्योंकि इसके लिए वहां उस स्तर के लैब नही है।राज्य में कोरोना संक्रमितों की जांच से लेकर उनके इलाज तक का पूरा दारोमदार केन्द्र सरकार के संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) रायपुर ने संभाल रखा है।

डा.सिंह ने कहा कि राज्य में पीपीए किट तक की व्यवस्था नही है।इसके लेने के लिए दो तीन पहले टेन्डर किए गए है।केन्द्रीय खरीदी होनी है,देखना है कि कब तक इसकी आपूर्ति होती है।उऩ्होने कहा कि राज्य सरकार को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है।

डा.सिंह ने इससे पूर्व लाकडाउन के दौरान पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में आज पहुंचकर वहां पर गरीबों,मजदूरों एवं दूसरे राज्यों के फंसे मजदूरों के लिए जिला प्रशासन,भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन,राशन आदि की व्यवस्था की जानकारी ली।वह दो तीन बस्तियों में गए और वहां झारखण्ड के फंसे मजदूरों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना।डा.सिंह अपने साथ भोजन के एक हजार पैकेट लेकर गए थे,उसका भी वहां वितरण किया।

साहू

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image