Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जमीन के खेल में दिग्गजों के बीच खिंची तलवारें

जमीन के खेल में दिग्गजों के बीच खिंची तलवारें

लखनऊ 19 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जमीन संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को सदन से सड़क तक राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अनवरत जारी रहा।

रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां को ‘भूमाफिया’ घोषित करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) का गुस्सा सदन में सातवें आसमान पर रहा। सपा सदस्यों ने इस मामले को लेकर सदन की कार्यवाही कई बार बाधित की वहीं नोएडा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उपाध्यक्ष आनंद कुमार की 400 करोड़ रूपये की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग द्वारा जब्त किये जाने को लेकर पार्टी सुप्रीमो मायावती केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर बरसी और उल्टे भाजपा पर चुनाव के लिये बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप मढ़ दिया।

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर पिछले बुधवार को हुयी हिंसा के पीडितों का दर्द साझा करने की नीयत से वाराणसी पहुंची जहां घायलों को हालचाल लेने के बाद सोनभद्र जा रहे उनके काफिले को मिर्जापुर में रोक लिया गया। सुरक्षा बलों ने कांग्रेस महासचिव को सोनभद्र में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देकर आगे जाने की अनुमति देने से मना कर दिया। इसके विरोध में उनकी अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुयी। बाद में श्रीमती वाड्रा और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया गया।

सरकार के इस कदम से भड़के कांग्रेसियों ने लखनऊ समेत अलग अलग शहरों में जोरदार धरना प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार जमीन में हुये घोटाले के संबंध में तथ्यों और साक्ष्यों को छिपाना चाहती है और यही कारण है कि श्रीमती वाड्रा के दौरे से ठीक पहले जिले में निषेधाज्ञा लागू की गयी।

प्रदीप

जारी वार्ता

More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image