Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू कश्मीर जल्द ‘आतंकवाद मुक्त’ हो जाएगा: राजनाथ

जम्मू 20 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर जल्द ‘आतंकवाद मुक्त’ हो जाएगा।
श्री सिंह ने उझ पुल को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद कठुआ में संवाददाताओं से कहा, “जम्मू कश्मीर जल्द ‘आतंकवाद मुक्त’ हो जाएगा और न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए हाथ मिलाया है।”
श्री सिंह के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जम्मू कश्मीर के अलावा आतंकवाद एक वैश्विक चिंता का विषय है और वे सभी देश जो आतंकवाद से पीड़ित है एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में सेना के जवानों के बलिदान के लिए उन्हें सलाम किया और सेना की वीरता की सराहना भी की।
इससे पहले श्री सिंह ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी समर्थकों पर हमला बोला और कहा, “बच्चों से जबरन आजादी के नारे लगवाये जा रहे है और उनका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ”
केन्द्रीय मंत्री ने अलगाववादियों की भी आलोचना की और कहा कि वे बच्चों को पथराव करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने कहा, “अलगाववादी नेताओं के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ियों के बच्चों को पथराव करने की घटनाओं में लिप्त कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।”
उन्होेंंने सवाल किया कि “आप किस तरह की आजादी चाहते हैं, क्या आप वैसी आजादी चाहते हैं जैसी पाकिस्तान में है।”
उन्होंने कहा “मैं चाहता हूँ जम्मू कश्मीर फिर से धरती का स्वर्ग बने और यह पूरे विश्व में पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बने।”
श्री सिंह ने कहा “कश्मीर का मुद्दा हमारे ध्यान में है और यह बातचीत से नहीं सुलझा तो हम जानते है कि इस मद्दे को कैसे सुलझाया जाए और इस धरा पर कोई भी हमें ऐसा करने से नहीं रोक सकता।”
उप्रेती टंडन
वार्ता
More News
कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

23 Apr 2024 | 7:00 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामले दर्ज किये हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया है।

see more..
पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

23 Apr 2024 | 6:57 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधि बताया।

see more..
मोदी ने मुसलमानों को 'घुसपैठिया' कहने पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता

मोदी ने मुसलमानों को 'घुसपैठिया' कहने पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता

23 Apr 2024 | 6:55 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण में मुसलमानों को ‘घुसपैठिया’ बताने वाले बयान पर चिंता व्यक्त की।

see more..
चुनाव से पहले दक्षिण कश्मीर में युवाओं को किया जा रहा गिरफ्तार: महबूबा

चुनाव से पहले दक्षिण कश्मीर में युवाओं को किया जा रहा गिरफ्तार: महबूबा

23 Apr 2024 | 6:54 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण कश्मीर से युवाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।

see more..
कश्मीर में आठ ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज

कश्मीर में आठ ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज

23 Apr 2024 | 1:10 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने आठ कुख्यात ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

see more..
image