Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:15 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में कोरोना से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 159 हुई

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 159 हुई

श्रीनगर ,10 जुलाई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दो और कुपवाडा और अनंतनाग में एक-एक मरीज की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 159 हो गयी है।

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 9500 से अधिक हो गयी है। प्रदेश में 36 दिनों में कोरोना के संक्रमण से 123 और 50 दिनों में 143 लोगों की इस जानलेवा बीमारी से मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाडा के डाडसन निवासी 75 वर्षीय बजुर्ग व्यक्ति को निमोनिया, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित होने पर चार जुलाई को एस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था। मरीज का कोरोना परीक्षण भी पॉजिटिव आया था जिसमें आज अपराह्न मौत हो गयी।



सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय महिला जिसे गत बुधवार को एसएचएमएस अस्पताल से वक्ष अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी आज सुबह नौ बजे मौत हो गयी। वह कोरोना के अलावा निमोनिया से भी ग्रसित थी।

वहीं श्रीनगर के हब्बा कादल निवासी कोरोना मरीज को वक्ष रोगी अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था। वह उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह से भी पीड़ित था। मरीज की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उसने भी आज सुबह दम तोड़ दिया।

इसके अलावा अनंतनाग के कोकरनाग निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को चार जुलाई को निमोनिया से पीड़ित होने पर सीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज का भी काेरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था और उसकी गुरुवार देर रात मृत्यु हो गयी।

इस सप्ताह के शुरुआती चार दिनों में प्रदेश में 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिनमें बारामूला में सात, श्रीनगर में चार, बडगाम तथा गुलगाम में क्रमशः दो-दो, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, जम्मू तथा बांदीपोरा में क्रमशः एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है, जबकि इस जानलेवा विषाणु के कारण सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की जान चली गई है।

केन्द्रशासित प्रदेश में अब तक जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में जहां कोरोना के संक्रमण से 15 लोगोें की जान चली गयी वहीं कश्मीर क्षेत्र के इतने ही जिलों से अभी तक 144 मरीजों की मौत हो गई है

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

More News
पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

23 Apr 2024 | 11:49 PM

जम्मू, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत और उसके भाई के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

see more..
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

23 Apr 2024 | 11:41 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच और लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

see more..
कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

23 Apr 2024 | 7:00 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामले दर्ज किये हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया है।

see more..
पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

23 Apr 2024 | 6:57 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधि बताया।

see more..
image