Friday, Mar 29 2024 | Time 16:37 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में कर्फ्यू में ढील

जम्मू में कर्फ्यू में ढील

जम्मू, 20 फरवरी (वार्ता) जम्मू में बुधवार को चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढील दिये जाने के बाद बुधवार को जन-जीवन सामान्य हो गया और स्थिति शांतिपूर्ण रही।

जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट रमेश कुमार ने बताया कि कर्फ्यू को अभी तक हालांकि पूरी तरह से हटाया नहीं गया है और धारा 144 लागू है जबकि शहर में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है।

इस बीच कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों ने दुकानों पर जाकर आवश्यक वस्तुएं खरीदीं। इस दौरान एटीएम और कई अन्य स्थानों के बाहर लंबी कतारें नजर आयी।

पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ जम्मू चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद 15 फरवरी को जम्मू में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील दी गई और इस दौरान स्थिति शांतिपूर्ण रही। क्षेत्र में कहीं से हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं है , लेकिन जिले में अभी कर्फ्यू लागू रहेगा इसे पूरी तरह से हटाने का निर्णय बैठक में लिया जाएगा।

जम्मू जिले में बुधवार को होने वाली कक्षा आठवीं और नौवीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी है और सभी निजी और सरकारी स्कूल एवं कॉलेज अगला आदेश आने तक बंद रहेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि सिविल सचिवालय और आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारियों के आधिकारिक पहचान पत्रों को कर्फ्यू पास के रूप में माना जाएगा ताकि वे अपना काम जारी रख सकें।

जम्मू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा स्थिति के कारण 20 और 21 फरवरी को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और इसके लिए नई तारीखों की सूचना बाद में दी जाएगी।

 

More News
जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

29 Mar 2024 | 3:32 PM

जम्मू, 29 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार सुबह एक यात्री टैक्सी के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई।

see more..
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image