Friday, Mar 29 2024 | Time 21:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जय किसान ऋण माफी योजना में चार समितियों पर कार्यवाही

सिवनी, 16 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शासन की जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत किसानों द्वारा की गई शिकायतों पर जांच उपरांत चार समितियों के प्रबंधक व अन्य के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश कलेक्टर ने जारी किये है।
कलेक्टर प्रवीण सिह ने बताया कि जिले की चार समितियां क्रमशः सेवा सहकारी समिति मर्यादित समनापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पीपरवानी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित ताखला कला एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धनौरा के अंतर्गत आने वाले किसानों ने शिकायत की थी कि शासन की जय किसान ऋण माफी योजना में अनियमितता की गई है।
शिकायत पर कराई जांच में सहकारी समिति मर्यादित समनापुर अंतर्गत दो अपात्र कृषकों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाना पाया गया जिस पर समिति प्रबंधक रमेश शरणागत को सेवा से पृथक कर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आदेश जारी किये गये है। इसी तरह सहकारी समिति पीपरवानी में योजना अंतर्गत 13 प्रकरणों में वास्तविक ऋण एवं सूची में प्रदर्शित ऋण में अंतर पाये जाने पर समिति के कर्मचारी किशोर डहरवाल को निलंबित किया गया है।
जांच में सहकारी समित ताखला कला में 81 कृषकों पर ऋण शेष न होने पर भी 26.01 लाख रूपये ऋण दर्शाने, 160 कृषकों को वास्तविक ऋण से कुल 65.47 लाख रूपये अधिक ऋण दर्शाने तथा दो कृषकों को अभिलेख न होते हुए भी ऋण वितरण दर्शाने पर समिति प्रबंधक सत्यनारायण बघेल व अन्य तीन कर्मचारियों को पद से पृथक करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिये है।
इसी तरह सहकारी समिति धनौरा में जय किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत 5.56 करोड़ रूपये के भुगतान में 2.34 करोड़ का गबन का प्रयास किये जाने पर समिति प्रबंधक श्रवण सोनी की सेवा समाप्त किया जाकर अपराध दर्ज करने हेतु द्वारा आदेशित किया गया है।
सं नाग
वार्ता
image