Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:21 Hrs(IST)
image
दुनिया


जयशंकर ने बंगबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की

ढाका, 20 अगस्त (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बंगलादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि उनके सपने को पूरा करने के लिए बंगलादेश का साझेदार हाेने पर भारत को गर्व है।
श्री जयशंकर दो दिन की बंगलादेश यात्रा पर यहां आए हैं। उन्होंने बंगबंधु स्मारक संग्रहालय की दर्शन पुस्तिका में लिखा, “ राष्ट्रपिता बंगबंधु को सम्मानजनक श्रद्धांजलि। उनके सपनों को पूरा करने और बंगलादेश के साझेदार होने पर हमें गर्व है।”
उन्होंने बाद में अपने ट्वीट में कहा, “ बंगलादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संग्रहालय का दौरा कर अभिभूत हूं।”
डॉ. जयशंकर ने दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने बंगलादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन के साथ सार्थक बातचीत की है। उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अगाामी अक्टूबर में भारत यात्रा पर आने के लिए सहमति जतायी है। ”
जतिन टंडन
वार्ता
image