Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जर्जर मुख्य सड़कों पर बरसात में आवागमन ठप्प होने का खतरा

पत्थलगांव, 25 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर और रायगढ़ जिले में मुख्य सड़कों की लगातार बढ़ रही बदहाली से यहां बरसात के मौसम में वाहनों की आवाजाही ठप्प हो जाने का खतरा मंडराने लगा है।
जशपुर जिले में कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज का आरोप है कि क्षेत्र में क्षमता से कई गुना अधिक लोड चलने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच में परिवहन विभाग महज औपचारिकता बरतता है। इसी के चलते मुख्य सड़कों की बदहाली बढ़ी है।
श्री मिंज ने बताया कि उन्होंने रायगढ़ और जशपुर जिले में परिवहन विभाग के लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भी लिखा है। श्री मिंज ने कहा कि परिवहन विभाग की इस लापरवाही को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र में सवाल उठाने की भी तैयारी की जा रही है।
सं गरिमा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image