Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जल्दबाजी में बुलाया गया विधानसभा सत्र सरकार की असफलता है-कटारिया

जल्दबाजी में बुलाया गया विधानसभा सत्र सरकार की असफलता है-कटारिया

जयपुर, 23 जनवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि जल्दबाजी में विधानसभा सत्र बुलाना राज्य सरकार की सबसे बड़ी असफलता का द्योतक है।

यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक के बाद श्री कटारिया ने पत्रकारों से कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी एसटी) आरक्षण अधिनियम 12 दिसंबर को ही लोकसभा और राज्यसभा में पारित कर दिया गया था। इसमें आधे राज्यों की सहमति आवश्यक होती है, लेकिन राजस्थान की सरकार और राजस्थान का प्रशासनिक तंत्र सहमति समय पर नहीं दे पाया। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के जरिए आरक्षण की अवधि 10 साल बढ़ाकर 2030 तक कर दी गयी। इसके बारे में जो राय देनी थी उसकी अंतिम सीमा 25 जनवरी है, लेकिन नींद में सोई सरकार को अचानक कहीं से इसके बारे में जानकारी मिली और विधानसभा की परम्पराओं को ताक पर रखकर आनन फानन में 24 जनवरी को सत्र बुलाया गया।

श्री कटारिया ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण का सत्र 21 दिन के नोटिस पर बुलाया जाता है, लेकिन इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि इतने कम नोटिस पर सत्र आहूत किया गया है। कुछ अपवाद को छोड़कर इस तरह का सत्र नहीं बुलाया जाता है। विधायकों को इसी 21 दिन के अंदर अपने प्रश्नों को तैयार करने का समय मिलता है। न तो विधायक प्रश्नों की तैयारी कर पाए और न ही सरकार राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारी कर पाई। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को एक-एक विभाग भाषण की तैयारी करता है। उन्होंने कहा कि क्या तैयारी की होगी यह तो भगवान ही जानें।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि विधानसभा से सम्बन्धित वक्तव्य कार्य सलाहकार समिति तय करती है कि सदन कब तक चलेगा और उसका प्रतिवेदन जब सदन में मंजूरी के लिये आता है, उसके मंजूर होने के बाद वह सार्वजनिक होता है। इससे पहले भी जब कई बार कार्य सलाहकार समिति ने कोई बात बाहर की है, तो उसे माफी मांगनी पड़ी है। सचिन पायलट को इसका ज्ञान नहीं है, उन्होंने श्री पायलट से इसके लिये माफी मांगने की मांगी की।

सुनील

वार्ता

More News
मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

मोदी, शाह, सोनिया, राहुल सहित कई नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

17 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

see more..
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image