Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने सुशील मोदी के आवास पर किया हंगामा

जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने सुशील मोदी के आवास पर किया हंगामा

पटना 13 अक्टूबर (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव से राहत मिलते ही आक्रोशित लोगों ने आज उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निजी आवास के बाहर जमकर हंगामा किया।

राजधानी के कुछ इलाकों में अभी भी बारिश का पानी जमा है और जिन इलाकों से पानी निकल गया है वहां गंदगी का अंबार लगा है। इसी से आक्रोशित होकर लोगों ने श्री मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। लगभग एक घंटे तक स्थानीय लोगों ने घर के बाहर हंगामा और नारेबाजी की हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया।

इसके बाद लोग पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल कार्यालय पहुंचे कार्यालय में किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को नहीं देख कर और भड़क गए। किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसी तरह पटना के सगुना मोड़ और खगौल रोड पर भी लोगों ने जलजमाव से हुई परेशानी को लेकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग तत्काल नाले की उड़ाही के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग कर रहे हैं।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

image