Friday, Apr 26 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जवाहर बाल भवन में हर्षोल्लास से मना बाल-दिवस

भोपाल, 14 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जवाहर बाल भवन में पण्डित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ बाल-दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा और महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने कहा कि पं. जवाहरलाल नेहरू बच्चों के सच्चे दोस्त थे। वे बच्चों को देश का भविष्य और राष्ट्र निर्माता मानते थे। उन्होंने कहा कि भोपाल में एमएसीटी, गाँधी मेडिकल कॉलेज और बीएचईएल नेहरूजी की ही देन हैं।
श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि बाल-दिवस देश के भविष्य के निर्माण के महत्व को बताता है। उन्होंने कहा कि जवाहर बाल भवन ऐसी संस्था है, जहाँ बच्चे हुनर सीखते हैं और विभिन्न विधाओं में पारंगत होते हैं। उन्होंने कहा कि बचपन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। अभिभावक बच्चों को प्यार, देखभाल और स्नेह से पोषित करें।
नाग
वार्ता
image