Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले में 150 कोरोना पॉजिटिव मिले

झुंझुनू, 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में सोमवार को 150 कोरोना पॉजिटिव मिले।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर तथा बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि इनमें सर्वाधिक 51 पॉजिटिव केस नवलगढ़ ब्लॉक से मिले है। इसके अलावा चिड़ावा ब्लॉक से 6, उदयपुरवाटी से 13, खेतड़ी से 23, मलसीसर से एक, सूरजगढ़ से 33, झुंझुनू ग्रामीण से 14, झुंझुनू शहर से 4, बुहाना ब्लॉक से 5 पॉजिटिव केस मिले हैं।
सूत्रों ने बताया कि कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को जहां आठ जगह कंटेनमेंट जोन में शामिल थी। वहीं सोमवार को बढ़कर 28 तक पहुंच गई है। रविवार को नौ जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। वहीं सोमवार को 11 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए है।
जिला कलेक्टर यूडी खान ने सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर की अनुशंषा पर सोमवार को मुकुंदगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 1, 12 व 17 को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया है। इन तीनों वार्डों में 10 नए केस मिले है। इसके अलावा पिलानी के वार्ड नं. 1, 3, 8 व 13 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन चार वार्डों में 14 पॉजिटिव केस मिले है। वहीं नवलगढ़ के पबाना, भोजनगर व झाझड़ में 3-3 तथा सूरजगढ़ ब्लॉक के बेरी में 5 कोरोना पॉजिटिव आने पर इन्हें भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
सराफ सुनील
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
image