Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:08 Hrs(IST)
image
राज्य


झारखंड की स्वास्थ्य परियोजनाओं को मिलेगा पूर्ण सहयोग : नड्डा

झारखंड की स्वास्थ्य परियोजनाओं को मिलेगा पूर्ण सहयोग : नड्डा

रांची 18 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड की प्रगति की प्रशंसा करते हुये आज कहा कि केंद्र सरकार एवं उनका मंत्रालय राज्य की इस क्षेत्र की मौजूदा एवं भविष्य की परियोजनाओं को पूर्ण सहयोग देगा।

श्री नड्डा ने यहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवेशी एवं वरीय अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र की समीक्षा के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झारखंड के बेहतर प्रयास की बदौलत ही पिछले तीन वर्ष में मातृ मृत्यु दर घटकर 46 पर आ गई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य में शिशु मृत्यु दर में भी कमी दर्ज की गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार राज्य की सभी स्वास्थ्य परियोजनाओं को पूर्ण सहयोग देगी।” उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने तय समयसीमा के अंदर सभी वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा करा लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को राज्य के 10 वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

सूरज सतीश

जारी (वार्ता)

image