Thursday, Apr 18 2024 | Time 11:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


झारखंड में 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

झारखंड में 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

रांची 16 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में चौथे चरण की 15 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि चौथे चरण के लिए मधुपुर, देवघर (सुरक्षित), बगोदर, जमुआ (सु), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदरक्यारी (सु), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

इन पंद्रह सीटों में से बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं, मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा सीट के लिए सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान की समाप्ति का समय अपराह्न तीन और पांच बजे तक है, वहां उस समय तक मौजूद सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे।

चौथे चरण में 23 महिला समेत कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत बोकारो सीट से सबसे ज्यादा 25 प्रत्य़ाशी चुनावी दंगल में हैं तो निरसा सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भागय का फैसला 4785009 मतदाता आज शाम पांच बजे तक 6101 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। मतदाताओं में 2540794 पुरुष, 2244134 महिला 81 थर्ड जेंडर और 95795 नए मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 1805 और ग्रामीण इलाकों में 4296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सूरज

जारी (वार्ता)



There is no row at position 0.
image