Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में मैट्रिक का परीक्षाफल जारी, 75 प्रतिशत हुए उत्तीर्ण

रांची, 08 जुलाई (वार्ता) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2020 में 75.01 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार को यहां मैट्रिक परीक्षा-2020 का परिणाम जारी किया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में करीब पांच प्रतिशत अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल जहां 70.81 फीसदी छात्र-छात्रा ने सफलता हासिल की थी वहीं इस साल 75.01 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीण घोषित किये गये हैं।
जैक के अनुसार, इस साल तीन लाख 85 हजार 144 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से दो लाख 88 हजार 928 उत्‍तीर्ण घोषित किए गए हैं। एक लाख 48 हजार 51 विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण हुए जबकि एक लाख 24 हजार 36 छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं। वर्ष 2020 की मैट्रिक परीक्षा में 16 हजार 841 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की है।
सतीश सूरज
वार्ता
image