Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड विधानसभा में 3908.63 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश

झारखंड विधानसभा में 3908.63 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश

रांची 22 जुलाई (वार्ता) झारखंड विधानसभा में आज मॉनसून सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 3908.63 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया।

संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 3908.63 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया।

राज्य की रघुवर दास सरकार ने प्रथम अनुपूरक बजट में ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज प्रभाग) के लिए 875.62 करोड़ रुपये, शहरी विकास एवं आवास विभाग (शहरी विकास प्रभाग) के लिए 361.12 करोड़ रुपये तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक एवं व्यस्क शिक्षा प्रभाग) के लिए 320.62 करोड़ रुपये आवंटन का प्रस्ताव किया है।

सूरज

वार्ता

image