Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झीरम मामले में कांग्रेस नेता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

जगदलपुर, 27 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सली बहुल बस्तर अंचल के झीरम घाटी मामले में लगभग सात वर्ष पहले हुए हमले से जुड़ी कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि झीरम घाटी मामले में आपराधिक षड़यंत्र की जांच से जुड़े आवेदन पर आज दरभा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। इस घटना में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता उदय मुदलियार भी शहीद हुए थे। उनके पुत्र जितेंद्र की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
श्री झा ने बताया कि आवेदन में षड़यंत्र के तहत हत्या की बात का जिक्र है। इस आधार पर दरभा थाने में 302, 120 बी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला आज दरभा थाने में दर्ज किया गया। आवेदन में इस मामले की जांच फिर से किसी एजेंसी से कराने की मांग की गयी है।
मई 2013 को बस्तर जिले के झीरमघाट में नक्सलियों के हमले में कांग्रेस के अनेक नेता शहीद हो गये थे। इनमें सर्वश्री विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, नंद कुमार पटेल और उदय मुदलियार सहित 32 नेता शहीद हुये थे। सभी कांग्रेस नेता वाहनों के काफिले के साथ जा रहे थे, तभी नक्सलियों ने हमला किया था।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image