Friday, Mar 29 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झील के भराव में आ रहे अवरोधों को हटाने का काम शीघ्र शुुरु होगा

अजमेर 27 मई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के मसूदा उपखंड क्षेत्र की शक्ति सागर झील को उसके पुराने स्वरुप में लाने के लिए उसके भराव एवं पानी आवक क्षेत्र के अवरोधों को हटाने का काम जल्द शुरू होगा।
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आज मसूदा पहुंचकर शक्ति सागर झील क्षेत्र का प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ दौरा किया और कहा कि झील में पानी भराव के लिए जल्द काम शुरू होगा। क्षेत्र में 29 गड्ढे एवं 40 एनीकट है जिन्हें भरकर समतल किया जाएगा तथा अवरोधों को हटाकर झील को गहरा करने का काम भी किया जाएगा। यह काम मनरेगा के तहत कराया जाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि श्रमिकों को भी रोजगार मिल सके।
उल्लेखनीय है कि शक्ति सागर झील पर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा दिए गए आदेश की अनुपालना में जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है और इसी के तहत जिला कलेक्टर ने आज मसूदा पहुंचकर शक्ति सागर झील की सुद्ध ली। जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कामों का जायजा लिया तथा जॉब कार्ड एवं दवाओं की जांच करने के साथ काम को समय पर पूरा करने के लॉकडाउन नियमों की पालना के साथ करने के निर्देश दिए।
अनुराग जोरा
वार्ता
image