Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी: बुंदेलखंड शिल्पग्राम के आयोजनों मे बुनकर होंगे शामिल

झांसी 07 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी विकास प्राधिकरण के बनाये बुंदेलखंड शिल्पग्राम में नियमित आयोजनों की श्रृंखला तैयार कर उस में स्थानीय हस्तशिल्पियों और कारीगरों को भी शामिल किये जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
झांसी विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता घनश्याम तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि बुंदेलखंड के परंपरागत हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों और हस्तशिल्पियों को मंच उपलब्ध कराने के मकसद से बुंदेलखंड शिल्पग्राम बनकर तैयार हुआ है। हस्तशिल्पियों, बुनकरों, कारीगरों को यहां प्रदर्शनियों के दौरान निशुल्क दुकानें और ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। अब विभिन्न संगठनों और विभागों से बातचीत कर इस बात के प्रयास हो रहे हैं कि यहां नियमित आयोजन हों।
छह एकड़ क्षेत्रफल में छह करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए बुंदेलखंड शिल्पग्राम को पहले अर्बन हाॅट का नाम दिया गया था। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। बुंदेलखंड के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, बुनकरों को मंच प्रदान करने के लिए इस हाॅट का निर्माण किया गया है। यहां हस्तशिल्पियों को दुकानें, स्टाॅल और प्रदर्शनी के दौरान रहने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। अभी पिछले दिनों यहां एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत सॉफ्ट टॉयज और कपड़ा उद्योग से जुड़े बुनकरों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस तरह की प्रदर्शनी नियमित रूप से हो सकें, इसके लिए विभिन्न स्वयं सहायता समूह, हस्तशिल्पियों, कारीगरों, बुनकरों और संबंधित विभागों के बीच समन्वय कर नियमित आयोजनों की तैयारी चल रही है।
लगभग दो साल पहले झांसी किले की तलहटी में प्राकृतिक वातावरण में बनकर तैयार हुए बुंदेलखंड शिल्पग्राम में कोविड के कारण कार्यक्रमों के आयोजनों में कुछ बाधाएं आ गयी थीं। अब यहां हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद्द्येश्य से नियमित रूप से कार्यकमों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए झांसी विकास प्राधिकरण तैयारी कर रहा है ।
सोनिया अशोक
वार्ता
More News
दंगा,कर्फ्यू जमाने की बात,अब है विकास का साम्राज्य: योगी

दंगा,कर्फ्यू जमाने की बात,अब है विकास का साम्राज्य: योगी

18 Apr 2024 | 6:18 PM

बुलंदशहर, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शासनकाल में दंगा और कर्फ्यू आम बात थी जबकि उनकी सरकार में सदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते विकास का साम्राज्य है।

see more..
दादा की कर्मभूमि में जयंत चौधरी हुए लोगों से रूबरू

दादा की कर्मभूमि में जयंत चौधरी हुए लोगों से रूबरू

18 Apr 2024 | 6:14 PM

बागपत 18 अप्रैल (वार्ता) अपनी पुश्तैनी सीट बागपत को वापस पाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) मुखिया जयंत चौधरी जी जान से जुट गए है।

see more..
झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से बसपा ने घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित

झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से बसपा ने घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित

18 Apr 2024 | 6:08 PM

झांसी 18 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लगभग सभी दलों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है । इस क्रम में बुंदेलखंड की झांसी -ललितपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) ने राकेश कुशवाहा को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन इस फैसले के मात्र चंद दिनों बाद ही पार्टी ने उम्मीदवार पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया है।

see more..
image