Friday, Apr 19 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी :व्यापारियों ने किया बजट का स्वागत, किसानों ने बताया निराशाजनक

झांसी 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चौथे बजट का झांसी में जहां व्यापारियों ने स्वागत किया है तो दूसरी ओर किसानों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे पूरी तरह से निराशाजनक बताया है।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने याेगी सरकार के बजट का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि इस बजट से प्रदेश और आर्थिक विकास की ओर अग्रसर होगा । इसके तहत सरकार ने युवाओं को रोजगार को बढावा देने की बात कही है साथ ही पुलिस के आधुनिकीकरण और साइबर क्राइम पर बड़ी राशि खर्च करने का प्रावधान् किया है। मुख्यमंत्री ने निराश्रित महिलाओं को पेंशन, युवाओं को रोजगार के अलावा स्वास्थ्य के लिए 30 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान भी लोगों के लिए लाभकारी होगा। सभी मंडलों में आवासीय विद्यालयों से आवासीय विद्यालयों से शिक्षा का स्तर बढेगा । इसके साथ ही प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए नये विश्वविद्यालयों की घोषणा भी प्रदेश हित में है।
दूसरी ओर किसान नेता गौरी शंकर बिदुआ ने इस बजट काे सरकार का किसान विरोधी बजट बताया है। उन्होंने कहा के इस बजट में किसानों विशेषकर बुंदेलखंड के किसानों के लिए कुछ नहीं है। हमारे लिए यह एक निराशावादी बजट है। हमारी फसलें लगातार पूरी तरह से मौसम की मार से बरबाद हो रहीं हैं लेकिन यह सरकार किसानों को कोई राहत देने में नाकामयाब है। हद तो तब है जब हमारी बीमित फसल का पैसा भी योगी सरकार के कार्यकाल में हम किसानों को नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में क्या फायदा नयी घोषणाओं का और उनके पूरा होने का कैसा भराेसा। अब न इस सरकार पर हमें भरोसा है और ही इसके द्वारा की गयी या की जा रही घोषणाओं पर।
योगी सरकार के बजट पर पूर्व सांसद और कांग्रेस के बड़े नेता बृजेंद्र व्यास उर्फ डमडम महाराज ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे युवाओं और किसानों के साथ छल करने वाला बजट बताया है । उन्होंने कहा कि यह केवल खोखले वादों पर आधारित एक कागजी प्रपत्र है जिसमें व्यवहारिक धरातल पर किसी के लिए कुछ भी नहीं है । किसान,युवा ,महिलाओं चाहें कोई भी हो एक बार फिर प्रदेश सरकार ने उन्हें केवल छलने का काम किया है। राज्य में युवा बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है किसान की फसल लागत में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन इन दोनों के लिए सरकार के पास कोई निश्चित विजन या योजना नहीं है ।
दूसरी और समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी बजट को निराशाजनक करार दिया है। सपा के विधानपरिषद सदस्य श्याम सुदंर सिंह पारीछा ने योगी सरकार के बजट को कागजी पुलींदा बताया है जिसमें किसी के लिए कुछ नहीं हैं केवल सब्जबाग हैं। बसपा के जिलाध्यक्ष रामबाबू चिरगईंया ने याेगी सरकार के बजट को बड़े बडे वादों का खोखला कागजी पुलींदा बताया है।
हिंदूयुवा वाहिनी के पूर्व बुंदेलखंड प्रभारी अरविंद वर्मा ने कहा कि योगी सरकार का यह चौथा बजट है जिसमें सभी लोगों का ध्यान रखा गया है ताकि किसी की भावनाएं आहत न हो। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है। योगी जी ने बुंदेलखंड में किसानों की पानी की समस्या के समाधान के लिए ब्लाॅक स्तर तक कुंओं और तलाबों की व्यवस्था की है। किसानों को जाे पैसा दिया जा रहा है वह समय से पहले ही उनके खातों मे पहुंच रहा है। योगी सरकार ने किसानों और विशेषकर बुंदेलखंड के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया है और इस बजट में न केवल किसान बल्कि युवा,महिलाओं व्यापारियाें और समाज के लगभग सभी वर्गों के हितों को संरक्षित करने का प्रयास किया गया है।
सोनिया
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image