Friday, Mar 29 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


टीएमसी ने मानसून के चलते जीर्ण इमारत को कराया खाली

ठाणे, 12 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार को मानसून के दौरान किसी भी हादसे को टालने के मद्देनजर सी-1 श्रेणी के तहत आने वाली एक जीर्ण क्षीर्ण इमारत को खाली करा दिया गया है।
ठाणे नगर निगम आयुक्त (टीएमसी) विपिन शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शहर की अधिकतर इस तरह की खतरनाक इमारतों को खाली कराया जा रहा है और एक-दो दिन में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। हम किसी तरह का खतरा मोल नहीं ले सकते क्योंकि पहले ही हम कोविड-19 जंग लड रहे हैं।
शहर में लगभग 4500 इमारतों को खतरनाक श्रेणी में रखा गया है और इनमें से 79 इमारतें सी-1 श्रेणी में आती है। जो लोगों के रहने के लिए बेहद खतरनाक है और उन्हें तुरंत ढहाने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि 150 परिवारों को वहां से बाहर निकालकर अन्यत्र स्थानांतरित करना बाकी है और शीघ्रता से इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य 123 इमारतें सी-2 श्रेणी में आती है जिसे बाद में सी-2ए और सी-2बी में बांटा जाएगा।
निकाय ने इससे संबंधित वार्ड समितियों के खतरनाक जोन में आने वाली इमारतों की सूची प्रकाशित की है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image