Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित होगा झारखंड : रघुवर

रांची 19 फरवरी (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि रोजगार के अधिक से अधिक अवसरों का सृजन हो सके और प्रदेश से युवाओं का पलायन रुक सके।
श्री दास ने एपीआईएसी गारमेंट कंपनी के अधिकारियों के साथ यहां बैठक में कहा कि उनकी सरकार ने राज्य से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि वह अपने पांव पर खड़े हो सके। बैठक के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने राज्य में वस्त्र निर्माण संयत्र स्थापित करने की इच्छा जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की टेक्सटाइल नीति सबसे अच्छी है और इसी का परिणाम है कि बहुत कम समय में अरविंद मिल्स और ओरिएंट क्राफ्ट जैसी अनेकों कंपनियों ने राज्य में अपने संयत्र स्थापित किये हैं। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों का परिचालन शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।
सूरज
जारी (वार्ता)
image