Friday, Mar 29 2024 | Time 12:14 Hrs(IST)
image
बिजनेस


टाटा पावर ने शुरू की ई-एनएसीएच की सुविधा

मुंबई 19 जून (वार्ता) टाटा समूह की बिजली कंपनी टाटा पावर ने अपने ग्राहकों को ई-एनएसीएच (इलेक्ट्राॅनिक नेशनल आॅटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) का इस्तेमाल कर आॅनलाइन, आॅटोमेटेड बिल भुगतान की सुविधा देने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया कि वह ऐसी सुविधा देने वाली वाली पहली बिजली कंपनी बन गयी है। उसने इसके लिए आईडीएफसी बैंक को टेक्नोलाॅजी पार्टनर और सेटलमेंट बैंकर बनाया है।
ई-एनएसीएच का प्लेटफॉर्म भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा लाॅन्च किया गया है। इसमें टाटा पावर, मुंबई के ग्राहक आधार-बेस्ड सत्यापन का इस्तेमाल कर मैनडेट आॅनलाइन ई-साइन कर सकते हैं।
बिजली क्षेत्र में ई-मैनडेट के जरिये ई-एनएसीएच का पहली बार इस्तेमाल करने से ग्राहकों का अनुभव बेहतर होगा और इससे आॅनलाइन पंजीकरण में लगने वाले समय में कमी आयेगी। यह प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनायेगा और ग्राहक अपने मैनडेट पंजीकरण को सफर के दौरान भी आरंभ कर सकते हैं।
प्रवीर सिन्हा, सीईओ एवं एमडी ने कहा, “हमें डिजिटाइज्ड समाधान के लिए आइडीएफसी बैंक के साथ गठबंधन कर खुशी हो रही है। यह शहर में बिजली के बिल भुगतान करने में क्रांति लेकर आयेगा और ग्राहकों के संपूर्ण सेवा एव अनुभव को बेहतर बनायेगा। यह सेवा ज्यादा सहूलियत एवं भुगतान के शीघ्र विकल्प प्रदान करेगी और देश में वित्तीय समावेशन में योगदान करेगी।”
इससे मैनडेट पंजीकरण में लगने वाला समय लगभग 30 दिनों से घटकर सात दिन रह जायेगा। पंजीकरण आवेदन खारिज होने की दर कम होगी क्योंकि अब फिजिकल सिग्नेचर की जरूरत नहीं है।
ई-एनएसीएच के जरिये मैनडेट पंजीकरण कराने के लिए ग्राहक का आधार नंबर उनके बैंक खाता संख्या में अपडेट होना चाहिये। उपभोक्ता को आधार सत्यापन के लिए यूआईडीएआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा।
अजीत.श्रवण
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image