Friday, Apr 19 2024 | Time 10:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ट्रेन, टावर कार में टक्कर, तीन रेलकर्मियों की मौत

भुवनेश्वर 25 जून (वार्ता) ओडिशा में सिंगापुर रोड और केउतगुडा रायगडा स्टेशन के पास मंगलवार को ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन के ट्रैक मेंटेनस करने वाले ट्रैक मेंटेनस वाले टावर कार में टक्कर मारने से उसमें सवार तीन अभियंताओं तथा तकनीशियन की मौत हो गयी।
इस हादसे के बाद ट्रेन के ईंजन में आग लग गयी तथा वह गॉर्ड लगेज वैन तथा एक सामान्य स्लीपर काेच के साथ पटरी से उतर गयी।
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे. मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में मैंनटेनेंस कार के तकनीशियन सुरेश, रायगडा के वरिष्ठ खंड अभियंता (इलेक्ट्रिक) सागर तथा तकनीशियन (इलेक्ट्रिक) गौरी नायडू की मौत हो गयी।
यह हादसा अपराह्न साढ़े चार बजे हुआ और उस समय ट्रेन ईंजन से अलग थी। इस घटना में आग से ट्रेन के बाकी हिस्से तथा किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
इस घटना के कारण केउतगुडा और सिंगापुर रोड के स्टेशन मास्टरों को निलंबित कर दिया गया है। रेलवे ने रेल सुरक्षा आयुक्त से घटना की जांच कराने का आदेश जारी किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत यह एक स्वतंत्र वैधानिक जांच प्राधिकरण है।
संजय राम
वार्ता
image