Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
भारत


ट्रंप मामले में राष्ट्रहित पर राजनीति कर रहा विपक्ष: जावड़ेकर

ट्रंप मामले में राष्ट्रहित पर राजनीति कर रहा विपक्ष: जावड़ेकर

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्यस्थता प्रस्ताव संबंधी वक्तव्य पर विपक्ष के रवैये की तीखी आलोचना करते हुए आराेप लगाया है कि वह राष्ट्रहित से परे जाकर राजनीति कर रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष की प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण देने की मांग को गैरजिम्मेदाराना करार दिया अौर कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के संसद के दोनों सदनों में दिये गए बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के कश्मीर संबंधी बयान को लेकर उठे विवाद पर विराम लग जाना चाहिए। विदेश मंत्री ने साफ किया है कि श्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति या प्रशासन से ऐसी कोई मांग कभी नहीं की है। उन्होंने इस बात को दोहराया है कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता भारत को स्वीकार नहीं है।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण की मांग को लेकर राज्यसभा में शोर शराबा किया और अव्यवस्था की स्थिति पैदा की, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना है । विपक्ष के रूख से स्पष्ट होता है कि वे मोदी के नेतृत्व में हाल के चुनाव में भाजपा की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। वे राजनीति को राष्ट्रहित से ऊपर रख रहे हैं।

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का ‘सत्ता का सुरूर’ तो उतर गया है लेकिन ‘सामंती गुरुर’ अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार, कांग्रेस और उसके कुछ साथियों के ‘चरित्र और चेहरे’ को फिर से बेनकाब कर रहा है।

सचिन,अभिनव

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image