Friday, Mar 29 2024 | Time 11:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहन ज़ब्त

जालंधर, 27 अक्टूबर (वार्ता) रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी के सचिव ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए आज आधा दर्जन से अधिक वाहनों को ज़ब्त किया गया।
सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारटी अमित महाजन ने बुधवार को बताया कि उन्होंने यह कार्यवाही पीएपी चौक और नकोदर चौक में की जिसके अंतर्गत बिना परमिट, मोटर व्हिकल टैक्स, ओवरलोडिंग आदि का उल्लंघन करने पर आठ वाहनों को ज़ब्त किया गया है। ज़ब्त किये वाहनों में चार टूरिस्ट बसें, तीन टिप्पर और एक ट्रैक्टर-ट्राली शामिल हैं।
श्री महाजन ने वाहन मालिकों को मोटर व्हिकल टैक्स जमा करवाने को विश्वसनीय बनाने के अलावा वाहनों पर हाई सक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश दिए जिससे उनको ऐसी कार्रवाई का सामना न करना पड़े। इससे अलावा उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को जहाँ वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के निर्देश दिए, वहीं कार सवारों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए भी कहा। इसके साथ ही वाहन चालकों को ओवर स्पीड से गुरेज करने की अपील भी की।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image