Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:45 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


टिहरी गढ़वाल में एग्रो क्लस्टर स्थापित किये जाने पर की गई समीक्षा बैठक

देहरादून 16 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में टिहरी गढ़वाल जनपद के नौथा में एग्रो क्लस्टर स्थापित किये जाने के विषय पर समीक्षा बैठक की।
श्री उनियाल ने बैठक में इस परियोजना का समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा गया कि कार्यों मे तेजी लाते हुए निर्धारित दो वर्ष के भीतर परियोजना को पूर्ण किया जाए। एग्रो क्लस्टर और खाद्य प्रसंस्करण इकाई किसी भी पर्वतीय राज्य की यह प्रथम परियोजना है। चौबीस करोड़ की लागत वाली इस परियोजना में 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी केन्द्र सरकार ने दी है। इस परियोजना के अन्तर्गत फल, पल्स, अदरक, लहसुन, नीबू, आँवला की प्रसंस्करण इकाई लगाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त आलू आधारित प्रसंस्करण इकाई के लाभ पर भी चर्चा की गई। इस क्षेत्र में इससे सम्बन्धित कुल पांच परियोजना इकाई लगाये जायेंगे जिनकी लागत 100 से 150 करोड़ रुपये होगी। इस क्षेत्र में निवेश करने वाले संस्थान को बैंक ऋण, सब्सिडी, स्टाम्प शुल्क माफ और पांच वर्ष तक वस्तु एवं सेवा कर माफ, ऊर्जा सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा।
इसके प्रभाव से इस क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि होगी, कृषकों के उत्पाद से प्रसंस्करण इकाई चलेगी एवं किसानों को बाजार भी उपलब्ध होगा। राज्य सरकार से एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर में मेगा फूड पार्क जैसी सुविधाओं का भी इस योजना में छूट दी जायेगा। नौथा स्थित भूमि पर निजी फर्मों द्वारा स्थापित की जाने वाली पांच इकाईयों को आबंटित भू-खण्ड क्षेत्रफल का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर सचिव कृषि एवं उद्यान आर. मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव कृषि राम विलास यादव सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image