Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


टप्पेबाजों से बचाव के लिये गोरखपुर पुलिस ने शुरू किया पोस्टर अभियान

गोरखपुर 19 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के भोलेभाले बाशिंदों को टप्पेबाजों के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए पुलिस ने अनूठा पोस्टर अभियान शुरू किया है।
गोरखपुर शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत रहने को कहा जा रहा है। पोस्टरों में किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखायी देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में गोरखपुर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस वाला बनकर टप्पेबाजी एवं छिनैती करने की घटनायें बढी हैं। टप्पेबाजों ने खुद को पुलिस बताकर तलाशी लेने के बहाने व्यापारियोें से लूटकर फरार हो जाते हैं। अभी तक कई स्थानीय और बाहर के व्यापारी तथा उनके कर्मचारी इन टप्पेबाजों के शिकार हो चुके हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश की बड़ी मंडी होने के कारण बिहार एवं पडोसी देश नेपाल के व्यापारी भी गोरखपुर खरीददारी करने आते हैं और घटनायें बढ़ने से कारोबार प्रभावित हो रहा है जिससे व्यापारियों में आक्रोश है।
गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि पोस्टर और लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार लोगों को जागरूक करने के लिए है और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।
उदय प्रदीप
वार्ता
image