Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


डीएके की सभी के लिये निशुल्क कोरोना वैक्सीन की मांग

श्रीनगर, 23 नवंबर (वार्ता) डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर (डीएके) ने सभी के लिये निशुल्क कोरोना वैक्सीन की मांग करते हुये सोमवार को कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण पूरी आबादी के रोग प्रतिरोधक स्तर को बढ़ाने और बीमारी को खत्म करने में मदद करेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं इन्फ्लूएंजा विशेषज्ञ डॉ. निसार उल हसन ने कहा, '' सभी को कोरोना वैक्सीन मिलनी चाहिये, जो इस साल के अंत तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। बड़े पैमाने पर टीकाकरण पूरी आबादी के रोग प्रतिरोधक स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा। एक बार पूरी आबादी का टीकाकरण हो जाने से वायरस के लिये जीवित रहने, दोबारा और आगे फैलने का कोई आधार नहीं रह जायेगा। इस तरह महामारी कम हो जाएगी और मिट भी जाएगी। हमने देखा है कि कैसे बड़े पैमाने पर टीकाकरण से चेचक और पोलियो जैसी बीमारियां खत्म हुयी हैं। वैक्सीन ही कोरोना महामारी के खिलाफ एकमात्र सबसे अच्छा बचाव होगा जो जिंदगी बचाएगा और बीमारी के प्रसार को रोकेगा। अगर पर्याप्त लोगों को टीका लगाया जाता है तो वायरस के संक्रमण की श्रृंखला टूट सकती है। अगर लोगों की बड़ी आबादी के बीच टीकाकारण नहीं हुआ तो महामारी जोर पकड़ लेगी। ''
डॉ. हसन ने कहा, '' हमें वैक्सीन के महत्व और गलतफहमी, षड्यंत्र और टीकाकरण विरोधी विकृतियों के बारे में लोगों से बात करनी चाहिये। वैक्सीन को बड़े पैमाने पर लगाने के लिये सरकार को अनिवार्य नीतियां अपनाने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस की कई वैक्सीन हैं जिनका सफल परिणामों के साथ नैदानिक परीक्षण (क्लिनिकल ट्रायल) समाप्त हो गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये फाइजर और अन्य मॉडर्न वैक्सीन को 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाया गया है। ''
सं आशा
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर:आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय व्यक्ति को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर:आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय व्यक्ति को मारी गोली

17 Apr 2024 | 11:27 PM

श्रीनगर, 17 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जबलीपोरा बिजबेहरा शहर में आज शाम आतंकवादियों ने गोलीबारी की और बिहार के एक गैर-स्थानीय व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

see more..
image