Friday, Apr 19 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


डॉक्टर ने जम्मू-कश्मीर में लोगों को प्रवेश देने से पहले कोरोना जांच की सलाह दी

.
श्रीनगर, 31 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य हिस्सों या विदेश से लौटने वाले लोगों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये एक वरिष्ठ डॉक्टर ने सलाह दी है कि परिवहन के किसी भी माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश की अनुमति देने से पहले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जानी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 2,341 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1,056 ऐसे संक्रमित हैं जो देश के अन्य राज्यों और विदेश से लौटे हैं।
चेस्ट डिजीज हॉस्पिटल श्रीनगर के अधीक्षक डॉ नवीद शाह ने रविवार को टि्वटर पर लिखा, “यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये, हमें हवाई या सड़क परिवहन के माध्यम से आने वाले यात्रियों को केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश की अनुमति देने से पहले उनकी स्वास्थ्य जांच करनी चाहिए।

वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के बाद लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जाती है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेजा जाता है।
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image