Friday, Mar 29 2024 | Time 21:02 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डिजिटल करंसी लाने की तैयारी में रिजर्व बैंक: दास

डिजिटल करंसी लाने की तैयारी में रिजर्व  बैंक: दास

मुंबई 25 फरवरी (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक एक डिजिटल करंसी पर काम कर रहा है, जोकि पूरी तरह क्रिप्टोकरंसी से अलग होगी।

श्री दास ने एक कार्यक्रम में कहा कि तकनीकी क्रांति के दौर में हम पीछे नहीं रहना चाहते हैं। ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के फायदों को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिप्टोकरंसी को लेकर कुछ चिंताएं है।

इससे पहले सरकार ने भी संसद में कहा था कि वह जल्द ही क्रिप्टोकरंसी पर विधेयक लेकर आएगी, क्योंकि मौजूदा कानून नाकाफी है।

भारत में अभी तक बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरंसी वैध मुद्रा नहीं है। इसलिए क्रिप्टोकरंसी पर कराधान विवादित मुद्दा है।

शेखर

वार्ता

image