Friday, Apr 19 2024 | Time 08:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डाटा विश्लेषण से रिटर्न नहीं भरने वालों का पता लगा रहा है आयकर विभाग

नयी दिल्ली 22 जनवरी (वार्ता) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न नहीं भरने वालों की गैर फिलर्स मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस) से डाटा विश्लेषण कर पहचान कर रहा है और ऐसे करदाताओं को आँकलन वर्ष 2018-19 के लिए कर देयता निर्धारित करने और आयकर रिटर्न भरने या फिर 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन जबाव देने के लिए कहा गया है।
सीबीडीटी ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि एनएमएस के जरिये ऐसे लोगों की पहचान और मॉनिटरिंग की जाती है जो भारी लेनदेन करते हैं और उन पर करदेयता बनने की संभावना है, लेकिन अब तक रिटर्न नहीं भरा है। आयकर विभाग ऐसे व्यक्ति के बारे में अपने डाटा बेस में उपलब्ध जानकारी के आधार पर पता लगाता है। जिन जानकारियों का विश्लेषण किया जाता है उनमें वित्तीय लेनदेन लेखाजोखा, आय के स्रोत पर कर कटौती, विदेशी रेमिटेंनस, निर्यात और आयात के आँकड़े आदि शामिल हैं।
इस डाटा विश्लेषण में कई रिटर्न नहीं भरने वालों की पहचान हुयी है जिन्होंने वित्त वर्ष 2017-18 में बड़े लेनदेन किये थे लेकिन अब तक आयकर रिटर्न नहीं भरे हैं। विभाग ने इन एनएमएस मामलों का ई-सत्यापण किया है ताकि इन करदाताओं से ऑनलाइन जबाव माँग कर अनुपालन लागत कम की जा सके।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामले में उसके किसी कार्यालय में जाकर जबाव जमा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी। ई-फाइलिंग पोटर्ल के जरिये ऐसे करदाताओं को पूरी जानकारी मिल सकती है। विभाग ने कहा कि पैन कार्ड धारकों को अनुपालन पोर्टल पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जबाव देना चाहिये और अपने रिकॉर्ड के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लेना चाहिये।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image