Friday, Apr 19 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डेढ़ साल में बिके 6128.72 करोड़ के चुनावी बॉन्ड

नयी दिल्ली 21 जनवरी (वार्ता) राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जारी चुनावी बॉन्ड के जरिये मार्च 2018 से अक्टूबर 2019 के दौरान लोगों ने राजनीतिक दलों को 6,128.72 करोड़ रुपये के दिये जिनमें से 6,108.47 करोड़ रुपये के बॉन्ड निर्धारित समय में भुनाये गये।
एसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) को सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी गयी है। इसमें बताया गया है कि 5,624 (करीब 46 प्रतिशत) बॉन्ड एक-एक करोड़ रुपये मूल्य के हैं।
चुनावी बॉन्ड जारी करने के लिए अधिकृत देश के सबसे बड़े सरकारी वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस संबंध में जानकारी दी है। इसमें मार्च 2018 से लेकर अक्टूबर 2019 के दौरान कुल 12 चरणों में जारी बॉन्ड के बारे में जानकारी दी गयी है। इस दौरान 6,128.72 कराेड़ के 12,313 बॉन्ड जारी किये गये जिसमें से राजनीतिक दल निर्धारित समयावधि में 6,108.47 करोड़ रुपये मूल्य के 12,173 बॉन्ड को भुनाने में सफल रहे। कुल 20.25 करोड़ रुपये मूल्य के 140 बॉन्ड को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया।
पिछले वर्ष संपन्न आम चुनाव के दौरान मार्च 2019 में आठवें और नौवें चरण में मूल्य के आधार पर आधे से अधिक 59.10 प्रतिशत बॉन्ड की बिक्री हुयी। चुनावी बॉन्ड खरीदने के मामले में मुंबई कुल 1,879.96 करोड़ रुपये के 2,899 बॉन्ड के साथ अव्वल रहा जबकि राजधानी दिल्ली कुल 918.58 करोड़ रुपये मूल्य के 1,630 बॉन्ड के साथ तीसरे पायदान पर रही। कुल 1,440.33 करोड़ रुपये के 3,478 बॉन्ड के साथ कोलकाता दूसरे आैर 846.37 करोड़ रुपये के 1,603 बॉन्ड के साथ हैदराबाद चौथे स्थान पर रहा।
मार्च 2018 से अक्टूबर 2019 के दौरान कुल 4,917.51 करोड़ रुपये के 8,903 बॉन्ड दिल्ली में भुनाये गये जबकि इसको खरीदने के मामले में मुंबई अव्वल रहा है। बॉन्ड भुनाने के मामले में हैदराबाद दूसरे और भुवनेश्वर तीसरे स्थान पर रहा है। इस मामले में कोलकाता चौथे और मुंबई पाँचवें स्थान पर रहा। इस अवधि में बिके कुल 12,313 बॉन्ड में से 5,624 एक-एक करोड़ रुपये मूल्य के थे जबकि 4,877 बॉन्ड 10-10 लाख रुपये मूल्य के थे।
मोदी सरकार चुनावी चंदे में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से चुनावी बॉन्ड लेकर आयी थी। इसके साथ ही राजनीतिक दलों को दो हजार रुपये से अधिक के नकद चंदे को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसकी बिक्री के भारतीय स्टेट बैंक के चुनिंदा शाखाओं को अधिकृत किया गया।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image