Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:52 Hrs(IST)
image
खेल


डू प्लेसिस ने क्षेत्ररक्षण की थकान पर फोड़ा हार का ठीकरा

डू प्लेसिस ने क्षेत्ररक्षण की थकान पर फोड़ा हार का ठीकरा

पुणे, 13 अक्टूबर (वार्ता) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी करारी हार का सामना करने से निराश दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रविवार को कहा कि लंबे समय तक क्षेत्ररक्षण की वजह से खिलाड़ी थक गये थे और अब टीम आखिरी टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करेगी।

पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच को पारी और 137 रनों से हारने के बाद कप्तान फाफ ने कहा,“हम जानते है कि विदेश के मैदानों में पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। पहली पारी में अच्छा स्कोर करना मैच जीतने की संभावनाओं को बढ़ा देता है।”

भारतीय कप्तान विराट को कोहली की विराट पारी पर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा,“जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी की और विशेष तौर पर विराट ने, वो वाकई में शानदार है। इस तरीके की पारी के लिए मानसिक तौर पर बेहद मजबूत होना पड़ता है। भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया और दो दिन तक क्षेत्ररक्षण करने की वजह से टीम मानसिक तौर पर काफी थक चुकी थी।”

टीम के प्रदर्शन को लेकर कप्तान ने कहा,“लम्बे समय तक क्षेत्ररक्षण करने की वजह से बल्लेबाज भी थकान महसूस कर रहे थे। अच्छे प्रदर्शन के लिए आपको हमेशा मजबूत रहना होता है और अगर आप तैयार नहीं है तो उसका नतीजा आपको भुगतना होगा।”

फाफ ने अगले मैच में टीम को प्रदर्शन को लेकर कहा कि लुंगी एनगिदी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है और यह देखना होगा कि क्या वह अगले मैच में उपलब्ध होते है या नहीं। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह जीत के पूरे हकदार थे और टीम अगले मैच में बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

जतिन राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image