Friday, Apr 26 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डिश टीवी ने बुजुर्गों के लिए शुरू की ‘आयुष्मान एक्टिव’ सेवा

नयी दिल्ली 17 जुलाई (वार्ता) अग्रणी डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया ने अपनी तरह की पहली मूल्य वर्धित सेवा ‘आयुष्मान एक्टिव’ पेश की है जिसके तहत डी2एच पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्रेष्ठ और अनूठे प्रोग्राम देने की सुविधा प्रदान की गयी है।
डिश टीवी इंडिया कार्यकारी निदेशक अनिल दुआ ने यहां एक बयान में बताया कि उनकी कंपनी डीटीएच उद्योग में अग्रणी है और अपने वरिष्ठ दर्शकों को उनकी आयु से इतर बेहतर प्रोग्राम देने की पेशकश करती है। यह सेवा वरिष्ठ नागरिकों का मनोरंजन करेगी और उन्हें प्रेरित करने के साथ ही नयी जानकारियां प्रदान करती रहेगी।
डिश टी वी की उत्पादन इकाई से जुड़े निदेशक आदर्श गुप्ता ने बताया कि डॉमिनिच की स्थापना इसे भविष्य की शैलियों में बाजार में अग्रणी बनाने के दृष्टिकोण से की गयी है। यह सेवा देश की 20 प्रतिशत जनसंख्या को समर्पित है। आयुष्मान डिश टीवी और डी2एच चैनल पर उपलब्ध होगी।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image