Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ढाई हजार से अधिक प्रवासियों को कोरोना

ढाई हजार से अधिक प्रवासियों को कोरोना

जयपुर 02 जून (वार्ता) राजस्थान में अन्य राज्यों से आये ढाई हजार से अधिक प्रदेश के प्रवासियों में कोरोना पाया गया है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 2620 प्रवासियों में कोरोना पॉजीटिव मिला है। इनमें सर्वाधिक 336 प्रवासी पाली में कोरोना संक्रमित पाये गये। इसी तरह डूंगरपुर में 327, नागौर में 324, सीकर 179, जालोर 150, सिरोही 141, जोधपुर 135, राजसमंद 127, उदयपुर 112, भीलवाड़ा 97, चुरु 94, बाडमेर एवं झुझुनूं में 83-83, जयपुर में 70, अजमेर में 73, भरतपुर 68, जैसलमेर 39, अलवर 36, धौलपुर 33, दौसा 26, हनुमानगढ़ 16, बीकानेर 12, प्रतापगढ 10, चित्तोड़गढ नौ, बांसवाड़ा आठ, झालावाड़ एवं करौली में सात-सात, गंगानगर में पांच, कोटा एवं टोंक में चार-चार, बांरा एवं सवाईमाधोपुर मं दो-दो तथा बूंदी में केवल एक प्रवासी कारोना मरीज पाया गया।

प्रदेश में अब तक चार लाख 27 हजार 120 सैंपल जांच के लिए प्राप्त हुए जिनमें 9271 लोगों में कोरोना पाया गया तथा चार लाख 13 हजार 401 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है जबकि 4448 की रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 6267 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं तथा इनमें 5654 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है। राज्य में अब 2803 सक्रिय मरीज हैं।

प्रदेश में मंगलवार को कोटा एवं भरतपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने पर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक मौते 94 जयपुर में हुई हैं जबकि जोधपुर में 19 एवं कोटा में 17 लोगों की इससे मृत्यु हुई है जबकि अन्य जिलों में मौत का आंकड़ा दस से कम ही है।

जोरा

वार्ता

image