Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


तेजस्वी को राजद की बैठक में शाहबुद्दीन की तस्वीर लगे होने में बुराई नजर नहीं आती : सुशील

तेजस्वी को राजद की बैठक में शाहबुद्दीन की तस्वीर लगे होने में बुराई नजर नहीं आती : सुशील

पटना 19 सितंबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की हाल ही में हुई बैठक में अपहरण समेत कई आपराधि मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की तस्वीर लगाये जाने को लेकर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि उन्हें ऐसी तस्वीर लगाये जाने में कोई बुराई नजर नहीं आती तो वह बतायें कि शहाबुद्दीन किस राजनीतिक विचाराधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,“तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की राज्यस्तरीय जिस बैठक में भाग लिया, उसमें सीवान के बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तस्वीर लगी थी जबकि शहाबुद्दीन हत्या और अपहरण के कई मामलों में सजायाफ्ता हैं।”

श्री मोदी ने कहा, “तेजस्वी यादव को राजनीतिक बैठक में मो. शहाबुद्दीन की तस्वीर लगाने पर यदि कोई बुराई नजर नहीं आती, तो वे बतायें कि शहाबुद्दीन किस महान राजनीतिक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं। क्या राजद शहाबुद्दीन को मौलाना अबुल कलाम आजाद और मजहरुल हक जैसा आदर्श मानता है। क्या शहाबुद्दीन की तस्वीर राजनीति के अपराधीकरण का बेशर्म समर्थन नहीं है।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image